Summer Vacation से पहले बड़ी राहत, इस रूट पर चलेंगी स्पैशल ट्रेन

Edited By Kalash,Updated: 09 Apr, 2025 01:36 PM

railway relief before summer vacation

मई के अंतिम सप्ताह से समर वेकेशन शुरू होने के बाद चंडीगढ़ और अंबाला से चलने वाली सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं।

चंडीगढ़ (लल्लन यादव): मई के अंतिम सप्ताह से समर वेकेशन शुरू होने के बाद चंडीगढ़ और अंबाला से चलने वाली सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। कई ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं है। इसलिए रेलवे ने चंडीगढ़ से वाराणसी के लिए समर स्पैशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। अंबाला मंडल के डी.आर. एम. विनोद भाटिया का कहना है कि यह ट्रेन 19 अप्रैल से 5 जुलाई तक चलेगा। हर शनिवार को ये ट्रेन वाराणसी रेलवे स्टेशन से चलेगी, जबकि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से 20 अप्रैल रविवार को चलकर अगले दिन वाराणसी पंहुच जाएगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में बुकिंग शुरू हो गई है यह ऑनलाइन व रेलवे के टिकट काऊंटर से टिकट ले सकते हैं। 

स्पैशल ट्रेन का टाइम टेबल 

स्पैशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04206 वाराणसी से हर शनिवार दोपहर 2.30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह पौने आठ बजे चंडीगढ़ पहुंच जाएगी। चंडी गढ़ से गाड़ी संख्या 04205 हर रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे खाना होगी और रात एक बजकर 20 मिनट पर वाराणसी पहुंच जाएगी। यह ट्रेन राणसी, मां बेलहा देवी धाम प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, आलम नगर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला कैंट होते हुए चंडीगढ़ आएगी। 

चंडीगढ़-गोरखपुर की घोषणा जल्द 

अंबाला मंडल के डी.आर.एम. ने बताया कि अभी वाराणसी स्पैशल ट्रेन की घोषणा हुई है और जल्द ही चंडीगढ़-गोरखपुर स्पैशल ट्रेन की भी घोषणा जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को चलाने के लिए रेलवे बोर्ड को लिखा है। उम्मीद है कि बहुत जल्द चलेगी। 

कई ट्रेनों में 100 से ज्यादा वेटिंग 

समर वेकेशन के कारण चंडीगढ़ और अंबाला से लंबी दूरी की उत्तर प्रदेश, बिहार तथा धार्मिक स्थलों पर जाने वाली सभी ट्रेनें फुल हैं। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से जाने वाली डिब्रूगढ़, पाटलीपुत्र, अमरपाली, अमृतसर टाटा जैसी ट्रेनों में 100 से ज्यादा वेटिंग लिस्ट हो गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!