Edited By Vatika,Updated: 31 Mar, 2025 01:23 PM

दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले मोबाइल यूजर्स के लिए राहत भरी खबर है।
पंजाब डेस्क: दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले मोबाइल यूजर्स के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, सिम कार्ड को एक्टिव रखने के लिए हर महीने फोन रिचार्ज करवाना होता है लेकिन अब इस को लेकर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने एक नया नियम लागू किया है। नए नियम अनुसार यूजर अपने अकाउंट में मिनिमम प्रीपेड बैलेंस रखकर अपना सिम एक्टिव रख सकते हैं।
TRAI के नए नियमों के अनुसार, यदि कोई सिम कार्ड यदि 90 दिनों तक यूज नहीं होता यानी उससे कोई Outgoing या Incoming Call, SMS या DATA उपयोग नहीं किया जाता है, तो उसे Deactivate माना जाएगा। लेकिन इसे फिर से Active करने के लिए टेलीकॉम कंपनियां उपयोगकर्ताओं को 20 दिनों का अतिरिक्त समय देंगी। इस अवधि के दौरान, यूजर्स अपने सिम को रिचार्ज करके उसे फिर से सक्रिय कर सकते हैं। एक और अहम तरीका ये भी है कि अगर सिम कार्ड में कुछ Balance बचा है तो टेलीकॉम कंपनी उस SIM से 30 दिनों के लिए 20 रुपए काटकर उसे Active रख सकती है। उक्त Rule विशेष रूप से उन उपयोगकर्ताओं के लिए फायदेमंद है, जो अपने दूसरी SIM का उपयोग कम करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें Active रखना चाहते हैं।
TRAI के अनुसार यदि कोई SIM कार्ड 90 दिनों तक बिल्कुल भी USE नहीं किया गया है और उसमें कोई Balance भी नहीं है, तो उसे Deactivate कर दिया जाएगा,जिसके बाद, उस Mobile नंबर को Telecom कंपनियों द्वारा दूसरे उपयोगकर्ताओं को Recycle भी किया जा सकता है। हालांकि Deactivation के बाद Users को अपने नंबर को फिर से Active करने के लिए 15 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलेगा, इस बीच यूजर्स कस्टमर सर्विस से संपर्क करके या किसी टेलीकॉम स्टोर पर जाकर अपना नंबर दोबारा शुरू करवा सकते हैं।