Edited By Vatika,Updated: 13 Mar, 2021 10:37 AM

खन्ना में शनिवार सुबह कर और आबकारी विभाग की तरफ से बड़ी छापेमारी की गई।
खन्ना (विपन): खन्ना में शनिवार सुबह कर और आबकारी विभाग की तरफ से बड़ी छापेमारी की गई। जानकारी के अनुसार विभाग की 9 टीमों द्वारा यह छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान नगर कौंसिल चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए मनिंदर शर्मा और कई अन्य व्यक्तियों से इस मामले संबंधित पूछताछ की जा रही है।
मनिंदर शर्मा पहले कांग्रेस पार्टी में थे लेकिन टिकट न मिलने पर वह चुनाव से कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। सूत्रों अनुसार इनके घर और दफ़्तरों में विभाग की अलग -अलग टीमों से तरफ से छापेमारी की गई। यह भी पता लगा है कि अभी तक छापेमारी करने वाला कोई भी अधिकारी मीडिया के सामने नहीं आया है।