Edited By Vatika,Updated: 28 Nov, 2023 02:44 PM

पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है।
जालंधर (वरुण): शहर के मिलाप चौक पर एस.टी.एफ. द्वारा छापेमारी करके 2 लोगों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों से 400 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई है, जिनकी पहचान हरजिंदर निवासी जालंधर और दूसरे का नाम हरदीप सिंह निवासी मोगा है। बताया जा रहा है कि दोनों किसी को हेरोइन की सप्लाई करने आए थे, शक होने पर तलाशी ली तो हिरासत में लिया गया। उधर, पुलिस का कहना है कि पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है।