राहुल गांधी ने राजमाता मोहिन्द्र कौर के निधन पर जताया दुख

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Aug, 2017 01:41 AM

rahul gandhi expressed sadness demise rajmata mohinder kaur

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शानिवार को पंजाब के मुख्य....

चंडीगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह से मुलाकात कर उनकी मां व राजमाता मोहिन्द्र कौर के देहांत पर गांधी परिवार की तरफ से संवेदना जताई। राहुल गांधी ने कै. अमरेन्द्र सिंह से कहा कि राजमाता के देहांत के बाद वह पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं के कारण आ नहीं सके थे। राहुल दिल्ली में कपूरथला हाऊस में कैप्टन से मिलने आए थे।
PunjabKesariउन्होंने कहा कि गांधी परिवार के अमरेन्द्र परिवार के साथ पुराने संबंध रहे हैं तथा राजमाता के भी उनके पिता स्व. राजीव गांधी तथा मां व पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी के साथ अच्छे पारिवारिक संबंध रहे। राहुल गांधी ने कैप्टन से कहा कि सोनिया गांधी भी राजमाता के देहांत के कारण काफी दुखी हैं तथा उन्होंने भी अपनी तरफ से कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को राहुल के हाथों संवेदना भेजी। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने राजमाता मोहिन्द्र कौर की पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि वह अक्सर गांधी परिवार के साथ संबंधों को लेकर चर्चा किया करती थीं। मुख्यमंत्री की राहुल गांधी के साथ बैठक लगभग आधे घंटे तक चलती रही, जिसमें दोनों नेताओं ने आपसी पारिवारिक संबंधों पर चर्चा की। 
PunjabKesariराहुल गांधी तथा कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के मध्य मुलाकात के दौरान कोई सियासी चर्चा तो नहीं हुई परंतु फिर भी राहुल गांधी व कैप्टन की मुलाकात को सियासी हलकों में अहमियत दी जा रही है क्योंकि राज्य में अभी मंत्रिमंडल विस्तार तथा चेयरमैनियां बांटने का कार्य लंबित पड़ा है। राहुल से पिछली मुलाकात के समय मंत्रिमंडल विस्तार का कार्य गुरदासपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव तक टाल दिया गया था परंतु आज दोनों नेताओं की बैठक में इस विषय पर कोई खास चर्चा नहीं हुई परन्तु देश के मौजूदा हालात पर कुछ समय के लिए दोनों नेताओं ने अवश्य चर्चा की।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    Sunrisers Hyderabad

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!