Edited By Vatika,Updated: 18 Feb, 2025 02:40 PM

इस फार्म हाऊस के बाहर किसी तरह का कोई बोर्ड नहीं है
लुधियाना (राज): हंबड़ा रोड के सबसे पॉश इलाके अल्टोस नगर को एक फार्म हाऊस ने बदनाम कर दिया। यह फार्म हाऊस अश्लीलता का अड्डा बनता जा रहा है। फार्म हाऊस के अंदर हर गैर-कानूनी काम धड़ल्ले से चल रहा है। बड़े घरानों के रईसजादे इस फार्म हाऊस में शराब-शबाब और महंगे हुक्कों के छल्ले का मजा उठाते हैं। हैरानी वाली बात यह है कि इस फार्म हाऊस के बाहर किसी तरह का कोई बोर्ड नहीं है, इसलिए अभी तक यह पुलिस की नजर से छुपा हुआ है।
दरअसल, यह फार्म हाऊस हंबड़ा रोड़ स्थित अल्टोस नगर में है जिसमें कई गैर-कानूनी काम होते हैं। अंदर बिना परमिट और परमिशन के महंगी शराब पिलाई जाती है और हुक्का भी अंदर ही दिया जाता है। फार्म हाऊस में अलग-अलग कमरे बने हुए हैं जोकि युवकों को घंटों के हिसाब से किराए पर दिया जाता है। इन कमरों में देह व्यापार भी करवाया जाता है और प्रेमी जोड़ों को भी कमरे दिए जाते हैं।

किसी को शक न हो, इसलिए ग्राहकों की गाड़ियां भी अंदर पार्क करवाई जाती हैं। इलाके वाले भी इससे काफी परेशान हैं। उन्होने पुलिस से गुहार लगाई है कि इस पर कार्रवाई की जाए।