Edited By Subhash Kapoor,Updated: 31 Dec, 2024 11:03 PM
फरीदकोट के इमीग्रेशन सेंटर में उस समय हंगामा हो गया जब एक नौजवान ने खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की। जानकारी मुताबिक दलबीर सिंह नामक नौजवान कम्मेआना चौक स्थित एक इमीग्रेशन सेंटर में अपनी बहन अमनदीप कौर के असल दस्तावेज लेने वापस आया था।
फरीदकोट : फरीदकोट के इमीग्रेशन सेंटर में उस समय हंगामा हो गया जब एक नौजवान ने खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की। जानकारी मुताबिक दलबीर सिंह नामक नौजवान कम्मेआना चौक स्थित एक इमीग्रेशन सेंटर में अपनी बहन अमनदीप कौर के असल दस्तावेज लेने वापस आया था। इमीग्रेशन द्वारा दस्तावेज न देने पर नौजवान ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की, जिसके बाद सेंटर के कर्मचारियों ने लोगों की मदद से नौजवान को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। नौजवान का कहना है कि वह पिछले दो साल से इमीग्रेशन के चक्कर काट रहा है लेकिन न तो सेंटर उसकी बहन को विदेश भेज रहा है और न ही उनके असल दस्तावेज वापस कर रहा है। जिसके चलते उसने तंग होकर खुदकुशी करने का कदम उठाया।
इसके चलते सेंटर संचालक ने कहा कि उन्होंने उक्त युवक की बहन अमनदीप कौर के दस्तावेज वापस करने की प्रक्रिया शुरू की हुई है और युवक को कहा गया था कि सेंटर में अपनी बहन संग आए और अमनदीप के हस्ताक्षर करवा कर दस्तावेज वापस ले जाएं। लेकिन युवक ने सेंटर में आकर कर्मचारियों से गाली-गलौच शुरू कर दी व खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश करते हुए सेंटर में डर का माहौल पैदा किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।