Punjab : Immigration Center पर युवक ने की Suicide की कोशिश, खुद को लगाई आग

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 31 Dec, 2024 11:03 PM

punjab young man tries to commit suicide at immigration center

फरीदकोट के इमीग्रेशन सेंटर में उस समय हंगामा हो गया जब एक नौजवान ने खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की। जानकारी मुताबिक दलबीर सिंह नामक नौजवान कम्मेआना चौक स्थित एक इमीग्रेशन सेंटर में अपनी बहन अमनदीप कौर के असल दस्तावेज लेने वापस आया था।

फरीदकोट : फरीदकोट के इमीग्रेशन सेंटर में उस समय हंगामा हो गया जब एक नौजवान ने खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की। जानकारी मुताबिक दलबीर सिंह नामक नौजवान कम्मेआना चौक स्थित एक इमीग्रेशन सेंटर में अपनी बहन अमनदीप कौर के असल दस्तावेज लेने वापस आया था। इमीग्रेशन द्वारा दस्तावेज न देने पर नौजवान ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की, जिसके बाद सेंटर के कर्मचारियों ने लोगों की मदद से नौजवान को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। नौजवान का कहना है कि वह पिछले दो साल से इमीग्रेशन के चक्कर काट रहा है लेकिन न तो सेंटर उसकी बहन को विदेश भेज रहा है और न ही उनके असल दस्तावेज वापस कर रहा है। जिसके चलते उसने तंग होकर खुदकुशी करने का कदम उठाया।

इसके चलते सेंटर संचालक ने कहा कि उन्होंने उक्त युवक की बहन अमनदीप कौर के दस्तावेज वापस करने की प्रक्रिया शुरू की हुई है और युवक को कहा गया था कि सेंटर में अपनी बहन संग आए और अमनदीप के हस्ताक्षर करवा कर दस्तावेज वापस ले जाएं। लेकिन युवक ने सेंटर में आकर कर्मचारियों से गाली-गलौच शुरू कर दी व खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश करते हुए सेंटर में डर का माहौल पैदा किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!