Edited By Vatika,Updated: 23 Aug, 2025 04:17 PM

स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
पंजाब डेस्कः फरीदकोट के गिद्दड़बाहा के एक स्कूल में उस समय भगदड़ मच गई जब 15 वर्षीय छात्र मनवीर की बास्केटबॉल खेलते समय अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मनवीर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेल के दौरान मनवीर अचानक जमीन पर गिर पड़ा। स्कूल प्रबंधन और साथी छात्रों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के सटीक कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।