Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Dec, 2024 12:13 AM
चढ़दी कला वैल्फेयर सेवा सोसायटी जैतो के मुख्य सेवादार मीत सिंह मीता को रेलवे पोस्ट (जी.आर.पी.) के इंचार्ज गुरमीत सिंह ने फोन पर सूचना दी कि रेलवे फाटक नंबर 19 के नजदीक 150 मीटर दूरी पर एक 20 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत...
जैतो : चढ़दी कला वैल्फेयर सेवा सोसायटी जैतो के मुख्य सेवादार मीत सिंह मीता को रेलवे पोस्ट (जी.आर.पी.) के इंचार्ज गुरमीत सिंह ने फोन पर सूचना दी कि रेलवे फाटक नंबर 19 के नजदीक 150 मीटर दूरी पर एक 20 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान गांव अजीत गिल निवासी लखविंदर सिंह उर्फ कांति के पुत्र सिमरनजीत सिंह (20) के रूप में हुई।घटना की सूचना मिलते ही चढ़दी कला वै्ल्फेयर सेवा सोसायटी जैतो के अध्यक्ष मीत सिंह मीता अपनी टीम के सदस्य गोरा ओलख, बब्बू मालरा, सतीश कुमार आदि के साथ एंबुलैंस लेकर घटना स्थल पर पहुंचे।
रेलवे पोस्ट इंचार्ज गुरमीत सिंह, पुलिस अधिकारी लखवीर सिंह व अन्य रेलवे कर्मचारियों की निगरानी में इस युवक के शव को, रेलवे लाइनों के बीच में से उठाकर सिविल अस्पताल जैतो लाया गया। युवक के शव को रेलवे पुलिस कर्मियों की निगरानी में सिविल अस्पताल जैतो में बने शवगृह में रखवा दिया गया है।