Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Jan, 2025 07:39 PM
श्री कीरतपुर साहिब थाने की पुलिस ने क्षेत्र में लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
श्री कीरतपुर साहिब : श्री कीरतपुर साहिब थाने की पुलिस ने क्षेत्र में लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में जानकारी देते थाना श्री कीरतपुर साहिब के एसएचओ इंस्पेक्टर जतिन कपूर ने बताया कि लूट की शिकार हुई पीड़िता बिंदर कौर पत्नी सुरजीत सिंह निवासी गांव गंभीरपुर, थाना श्री आनंदपुर साहिब ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 31 दिसंबर को वह अपनी बेटी जसवंत कौर से मिलने गांव भाऊवाल जा रही थी कि गांव बड़ा पिंड मुख्य सड़क के पास एक सफेद रंग की कार आकर रुकी। कार में सवार युवक व दो महिलाओं ने उसे लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठा लिया। उक्त कार में सवार महिलाओं व कार चालक ने उसकी बालियां छीन लीं और फिर उसे गांव गरदला मुख्य सड़क के पास उतार कर फरार हो गए। उक्त महिला के बयानों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने थाना श्री कीरतपुर साहिब में केस दर्ज किया तथा जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस पार्टी ने गांव बरूवाल में एक स्विफ्ट कार स्विफ्ट रंग सफेद को काबू किया जिसमें एक युवक व दो महिलाएं सवार थी, जो मौके पर भागने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उपरोक्त गिरफ्तार सदस्यों ने अपनी पहचान हरजीत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी गांव नवींपुर थाना हरिके जिला तरनतारन, मनजीत कौर उर्फ काली उर्फ जोजो पत्नी गोधी गांव छीटावाला थाना सदर नाभा जिला संगरूर तथा अमर कौर पत्नी दर्शन सिंह निवासी गांव जोलियां थाना भवानीगढ़ जिला संगरूर के रूप में बताई है, जिन्हें गिरफ्तार कर चार सोने की बालियां बरामद कर ली गई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।