Edited By Vatika,Updated: 17 Mar, 2025 12:33 PM

पंजाब के मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है
चंडीगढ़: पंजाब के मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश से जहां मौसम ठंडा हो गया था, वहीं अब तापमान बढ़ने की आशंका है और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 18 से 22 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा और धूप रहेगी, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी।
विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। पश्चिमी विक्षोभ अब लगभग खत्म हो चुका है, जिसके कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।
पंजाब में कम बारिश चिंता का विषय
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में पिछले साल के मुकाबले कम बारिश हुई है। बारिश के लिहाज से यह साल चुनौतीपूर्ण नजर आ रहा है। मार्च के पहले 15 दिनों में पंजाब में 46 फीसदी कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम शुष्क रहेगा। धूप निकलने से लोगों को गर्मी का एहसास होगा।