पंजाब में 27 दिसंबर को लेकर हुई भविष्यवाणी, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल...

Edited By Vatika,Updated: 21 Dec, 2024 10:01 AM

punjab weather

पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

जालंधर: मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी करते हुए सावधान रहने का परामर्श जारी किया है। क्योंकि मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक ठंड में अभी और बढ़ौत्तरी होगी। इसी क्रम में तापमान में और गिरवाट होना तय माना जा रहा है जिससे आम जनजीवन प्रभावित होगा।

मौसम विभाग के मुताबिक 27 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसका असर पहाड़ी इलाकों पर दिखेगा और बर्फबारी हो सकती है। अगर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी तो इसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा और पंजाब के लोगों को और भी ज्यादा ठंड का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग द्वारा जारी की जाने वाली अलर्ट की श्रेणी में महानगर जालंधर पैलो अलर्ट में चल रहा है और विभाग द्वारा धुंध के साथ शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है। शुक्रवार सुबह तड़कसार व  शाम को ठिठुराने वाली ठंड महसूस हुई। इस तरह से दिन व रात के तापमान में लगातार अंतर कम होने के चलते बेहद सावधानी अपनाने की आवश्यकता है, क्योंकि ठंड में जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मौसम में घरों से बाहर जाते वक्त खासतौर पर पैरों, सर व कानों को कवर करके रखना चाहिए। क्योंकि पैरों व सर से लगने वाली ठंड स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डालती है जिससे बुखार होने का खतरा बना रहता है। विशेषज्ञ डाक्टरों का कहना है।  कि इस मौसम में स्वास्थ्य खराब होने व छाती के जाम होने का डर बन रहा है। इसी के चलते दोपहिया वाहन चलाने वाले हैलमेट का इस्तेमाल करें। गर्म टोपी, मास्क के साथ नाक-मुंह को कवर करके रखने से बचाव होगा क्योंकि ठंड के आजकल वाले दिन अधिक प्रभाव डालते हैं।

ठंड से दिनचर्या प्रभावित, जनजीवन अस्त-व्यस्त : ठंड के चलते आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो रहा है और दिनचर्या प्रभावित हो रही है। भारी ठंड के बीच दूर-दराज काम पर जाने वाले लोगों को सबसे अधिक मुश्किलें उठानी पड़ रही है। वहीं, सड़क किनारे जीवन यापन करने वालों पर ठंड विपरीत प्रभाव डाल रही है। शहर सहित हाइवे व बाहरी इलाकों में लोगों को आग का सहारा लेते हुए देखा जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!