Edited By Kamini,Updated: 20 Dec, 2024 01:49 PM

बीएसएफ (BSF) और पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
अमृतसर (नीरज) : बीएसएफ (BSF) और पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान तस्कर के कब्जे से ड्रग मनी, पिस्टल व जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ व पुलिस की टीम जिसमें STF की तरफ से चलाए गए एक ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान सीमावर्ती कस्बा अजनाला के गांव में रेड करके एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
तस्कर के कब्जे से 5,00,000 (5 लाख) की ड्रग मनी, एक पिस्टल, 3 जिंदा राउंड व अन्य आपत्तिजनक सामान मिला है। बताया जा रहा है कि, सुरक्षा एजेंसी को सूचना मिली थी कि उक्त तस्कर ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन व हथियारों की तस्करी करता है। फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here