Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Dec, 2024 08:10 PM
![punjabi singer diljit created a stir in mumbai](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_11_30_447364975diljitdosanjh-ll.jpg)
पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ जोकि इन दिनों अपने म्यूजिकल कान्सर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में चंडीगढ़ में लोगों से मिले भरपूर प्यार व स्नेह के बाद दिलजीत का अब उनके फैंस द्वारा मुंबई में भी दिल खोलकर स्वागत किया गया है। बताया जा रहा...
पंजाब डैस्क : पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ जोकि इन दिनों अपने म्यूजिकल कान्सर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में चंडीगढ़ में लोगों से मिले भरपूर प्यार व स्नेह के बाद दिलजीत का अब उनके फैंस द्वारा मुंबई में भी दिल खोलकर स्वागत किया गया है। बताया जा रहा है कि कल आमची मुंबई में आयोजित शो में भी दिलजीत ने अपने फैंस का दिल जीत लिया तथा उनकी एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ आए।
इस दौरान दिलजीत के फैंस जहां अलग-अलग परिधान पहने व स्टाइल में नजर आए तो वहीं मुंबई के मशहूर डब्बावाला भी पीछे नहीं रहे और कुछ अलग अंदाज में नजर आए। डब्बावाला ग्रुप ने इस दौरान दोसांझ के स्टाइल में धोती-कुर्ता के साथ ब्लैक जैकेट पहनी हुई है, जिसमें लिखा हुआ है 'मैं हूं पंजाब'। बता दें कि दिलजीत के अभी तक दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और हैदराबाद में शो हो चुके हैं तथा गत दिवस मुंबई में भी दिलजीत का शो आयोजित किया गया था, जिसमें मुंबई के मशहूर डब्बावाला ग्रुप विशेष आकर्षक का केंद्र रहा।
सारेगामा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाऊंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें डब्बावाला के ग्रुप ने दिलजीत दोसांझ के स्टाइल में धोती-कुर्ता के साथ ब्लैक जैकेट पहनी हुई है, जिसमें लिखा हुआ है 'मैं हूं पंजाब'। दिलजीत दोसांझ के लिए स्पेशल मैसेज देते हुए डब्बावाला ने कहा, "घर का खाना पहुंचाना हमारी नौकरी नहीं है, ये हमारे दिल का काम है। हमारे खाने में सिर्फ खाना नहीं होता है, घर की महक भी होती है, वैसे ही आपके गानों में वही बात है। लोग कहते हैं कि मुंबई बदल रहा है, सब मॉर्डन हो रहा है, लेकिन मुंबई डब्बावाला ने अपनी पहचान नहीं बदली। टाइम पर डिलीवरी सिर्फ मुंबई का डब्बावाला करता है और दिलजीत पाजी आप दिल जीतने का काम करते हैं। डब्बावाला का सलाम।"