Edited By Vatika,Updated: 05 Jun, 2023 12:40 PM

यूनिवर्सिटी द्वारा हरियाणा के कॉलेजों को मान्यता देने को लेकर पिछले कई दिनों कई मीटिंग भी हुई, इस मुद्दे पर फैसला लेना बाकी है।
चंडीगढ़ः पंजाब यूनिवर्सिटी के मामले को लेकर राज्यपाल के साथ पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक खत्म हो गई है। दरअसल, हरियाणा द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी से अपने कॉलेजों के लिए मान्यता मांगी जा रही है, लेकिन दूसरी तरफ पंजाब किसी भी तरह का हिस्सा देने के पक्ष में नहीं है। अब इस मामले में अब 3 जुलाई को दोबारा बैठक होगी। पंजाब सरकार का कहना है कि पंजाब यूनिवर्सिटी हमारी विरासत है और हम अपने अधिकारों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है।
वहीं हरियाणा ने पंजाब यूनिवर्सिटी से हरियाणा के कुछ कॉलेजों को मान्यता दिलाने पर यूनिवर्सिटी को ग्रांट के तौर पर 40 फीसदी देने की योजना बनाई है। यूनिवर्सिटी द्वारा हरियाणा के कॉलेजों को मान्यता देने को लेकर पिछले कई दिनों कई मीटिंग भी हुई, इस मुद्दे पर फैसला लेना बाकी है।