Edited By Vatika,Updated: 10 Feb, 2025 02:53 PM
![punjab travel agent](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_44_459369801ytt-ll.jpg)
अमेरिका ने गैर-कानूनी तरीके से आए प्रवासियों पर सख्ती करते हुए बीते दिनों भारतीयों को डिपोर्ट
गुरदासपुर(विनोद): अमेरिका ने गैर-कानूनी तरीके से आए प्रवासियों पर सख्ती करते हुए बीते दिनों भारतीयों को डिपोर्ट कर दिया गया था लेकिन अभी भी पंजाब के ट्रैवल एजेंट बाज नहीं आ रहे। दरअसल, ताजा मामला गुरदासपुर का सामने आया है, जहां एक दम्पति को विदेश भेजने के नाम पर 22 लाख रूपए की ठगी करने के आरोप में सिटी पुलिस ने दो आरोपियो के विरूद्व केस दर्ज किया गया।
इस संबंधी सहायक सब इन्सपैक्टर रघुबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कंवलजीत सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी बेरियां मोहल्ला गुरदासपुर ने पुलिस अधीक्षक इन्वैस्टीगेशन को 29 जनवरी 2024 को शिकायत दी थी कि आरोपी अर्जुन शर्मा पुत्र जसपाल शर्मा निवासी अमृतसर तथा भगवती प्रसाद पुत्र राम लुभाया निवासी गुरदासपुर ने उसके बेटे इन्द्रप्रीत सिंह तथा बहू अवनीश कौर को यू.के.भेजने के लिए 22 लाख रूपए लिए थे। परंतु आरोपी न तो उन्हे विदेश भेज सके तथा न ही पैसे वापिस कर रहे है। इस संबंधी डी.एस.पी.मुख्यालय द्वारा जांच करने के बाद जांच रिर्पोट के आधार पर दोनो आरोपियों के विरूद्व केस दर्ज किया गया।