Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Dec, 2024 07:16 PM
जालंधर नगर निगम चुनावों के परिणाम दौरान शहर के वार्ड नं. 48 में पेच फंसता नजर आ रहा है।
जालंधर : जालंधर नगर निगम चुनावों के परिणाम दौरान शहर के वार्ड नं. 48 में पेच फंसता नजर आ रहा है।
बताया जा रहा है कि वार्ड नं. 48 में आप उम्मीदवार की 1 वोट से जीत हुई है, जिसके बाद आजाद उम्मीदवार शिवनाथ शिब्बू अपने समर्थकों के साथ खालसा कालेज (काऊंटिंग सैंटर) में धरने पर बैठ गए हैं तथा दोबारा काऊंटिंग की मांग की गई है। शिवनाथ शिब्बू ने आरोप लगाए हैं कि वोटों में धांधली हुई है। बताया जा रहा है कि अब दोबारा काऊंटिंग करवाई जा रही है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।