Edited By Vatika,Updated: 28 Mar, 2025 11:16 AM

किसी भी पूछताछ या सहायता के लिए पावरकॉम कार्यालय या पावरकॉम वेबसाइट से संपर्क किया जा सकता है।
जीरकपुर: पावरकॉम के जीरकपुर सब-डिवीजन बिजली विभाग ने डिफाल्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है, क्योंकि कई डिफाल्टरों ने अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया था। जे.ई. रविंदर तुषार ने बताया कि विभाग की ओर से बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद बकाया बिलों का भुगतान न करने वालों को विभाग ने चेतावनी नोटिस जारी कर दिए हैं तथा उपभोक्ताओं को केवल 28 मार्च तक यानि आज तक का समय दिया है।
उन्होंने कहा कि अगर डिफाल्टर उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान नहीं करेंगे तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आम जनता को नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया है कि जिन उपभोक्ताओं के पास बिजली बिल बकाया है, वे आज ही अपना बकाया जमा करवा दें, ताकि उनकी बिजली कनेक्शन काटने से बचा जा सके।निर्विघ्न बिजली सेवा सुनिश्चित करने के लिए उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे यथाशीघ्र अपना बकाया भुगतान करें। उन्होंने कहा कि भुगतान के लिए ऑनलाइन भुगतान पोर्टल, अधिकृत संग्रह केंद्र और पावरकॉम मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। किसी भी पूछताछ या सहायता के लिए पावरकॉम कार्यालय या पावरकॉम वेबसाइट से संपर्क किया जा सकता है।