पंजाब खेल मेला 2023 : चाहवान खिलाड़ी ऐसे करें Apply

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Sep, 2023 06:35 PM

punjab sports fair 2023 interested players should apply like this

खेडा वतन पंजाब की बड़ी कामयाबी के बाद पंजाब सरकार की तरफ से और बड़े स्तर पर खेले करवाई जा रही हैं। जिस के तहत पंजाब खेल मेला 2023 का पोर्टल(http://khedanwatanpunjabdia.co) लॉंच किया गया है।

चंडीगढ़ : खेडा वतन पंजाब की बड़ी कामयाबी के बाद पंजाब सरकार की तरफ से और बड़े स्तर पर खेले करवाई जा रही हैं। जिस के तहत पंजाब खेल मेला 2023 का पोर्टल(http://khedanwatanpunjabdia.co) लॉंच किया गया है। चाहवान खिलाड़ी पंजाब खेल मेला 2023 के लिए निवेदन कर सकते है।  पंजाब खेल मेला की ऑफिशियल वैबसाइट पर पंजाब खेड मेला 2023 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सभी प्रकार क डिटेल प्राप्त कर सकते हैं। 

इस साल रग्बी के मैच भी करवाए जाएंगे। इस बार जीतने वालों को सर्टीफिकेट सहित 5 करोड़ रुपए के नकद इनाम भी दिए जाएंगे। पैरा एथलीट और 40 साल की आयु से अधिक के वर्ग के लिए अलग से श्रेणियां होंगी। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!