Edited By Vatika,Updated: 21 May, 2025 11:37 AM

पंजाब के जिले में छुट्टी का ऐलान किया गया है।
कपूरथला: पंजाब के कपूरथला ज़िले के गांव शेखूपुर में स्थित माता भद्रकाली मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी माता भद्रकाली का मेला बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में पंजाब सरकार ने 23 मई को सरकारी छुट्टी की घोषणा की है।
पंजाब सरकार के मुख्य सचिव के.पी. सिन्हा द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सब-डिवीजन कपूरथला में आने वाले सरकारी कार्यालयों, निगमों, बोर्डों, शैक्षणिक संस्थानों एवं अन्य सरकारी संस्थाओं में अवकाश रहेगा। हालांकि, जिन शैक्षणिक संस्थानों में उस दिन परीक्षा होनी है, वहां परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। गांव शेखूपुर स्थित माता भद्रकाली मंदिर अब श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुका है। यहां 78वां वार्षिक मेला शुरू हो चुका है, जो 24 मई तक चलेगा। 22 मई को मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।