जंग के हालात में पंजाब के स्कूल के कर्मचारी का शर्मनाक काम! सेना तक पहुंचा मामला

Edited By Vatika,Updated: 12 May, 2025 09:11 AM

punjab school employee arrested

थाना पुलिस सदर के एस.एच.ओ. सुखविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी का मोबाइल

खन्ना (कमल, शाही) : भारतीय फौज के विरुद्ध चल रही फेक वीडियो को शेयर करने के मामले में खन्ना पुलिस ने ए.एस. सीनियर सैकेंडरी स्कूल में लगे एक क्लर्क सतवंत सिंह वासी हरियों कलां को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस सदर के एस.एच.ओ. सुखविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर साइबर क्राइम के माध्यम से उसकी जांच की जा रही है कि यह फेक वीडियो उसने कहां-कहां शेयर की है। 

PunjabKesari

बता दें कि आरोपी ने  सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की जिसमें एक पाकिस्तानी चैनल पर व्यक्ति बैठा किसी पंजाबी से बात कर रहा है जिसमें उस पाकिस्तानी को यह पंजाबी कह रहा है कि यहां उसके गांव में भारतीय फौज के टैंक आ गए हैं और वह अपने ही भारतीयों को निशाना बना रहे हैं। इस फेक कहानी को सुनकर पाकिस्तान में बैठा वह पंजाबी कह रहा है कि इसे सभी रिश्तेदारों, दोस्तों, मित्रों में शेयर करो। जब इस क्लर्क द्वारा इसे खन्ना में शेयर किया गया तो उसे देख  लोग भड़क गए ।

एस.एस.पी, डी.सी. व मिलिट्री कमांडर तक पहुंची वीडियो तो पुलिस आई हरकत में, किया गिरफ्तार
जैसे-जैसे यह फेक वीडियो खन्ना के लोगों ने देखी तो उनका गुस्सा आसमान तक पहुंच गया। वीडियो की क्लिप जब एस.एस.पी. खन्ना, डी.सी. लुधियाना, एस.डी.एम. खन्ना और डी.एस.पी.खन्ना को पहुंचाया गया तो पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और कथित दोषी को गिरफ्तार किया गया। इस बावत थाना पुलिस सदर के एस.एच.ओ. सुखविन्द्र सिंह से जब संपर्क किया गया तो उसने बताया कि कथित दोषी को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया गया है और साईबर क्राईम के माध्यम से उसकी जांच की जा रही है कि यह फेक वीडियो कहां-कहां उसने शेयर की है। सूत्रों के अनुसार पुलिस इस घटना की कड़ियां जोड़कर उस दोषी तक पहुंची तो वह सरहद के पास के गांव का है जिसने पाकिस्तानी चैनल के साथ लाईव होकर यह फेक घटना उन्हें बताई।

ढोलेवाल मिलिट्री कम्पलैक्स के अफसरों तक पहुंची वीडियो, होगा एक्शन
 फौज को बदनाम करने की सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो लुधियाना के ढोलेवाल मिलिट्री कम्पलैक्स के सहायक कमांडर तक पहुंच गई है। इस बावत जब मिलिट्री कम्पलैक्स में तैनात एक उच्च मिलिट्री अफसर से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि यह बहुत ही शर्मनाक कार्य है। वह डी.सी. लुधियाना से संपर्क कर दोषी को कड़ी सजा दिलाने की कोशिश करेंगे।

ए.एस.मैनेजमैंट की होगी बैठक, लिया जाएगा उचित फैसला
ए.एस. स्कूल में बतौर क्लर्क लगे हुए कथित दोषी द्वारा शेयर की वीडियो जब ए.एस.मैनेजमैंट के प्रधान महासचिव और स्कूल के मैनेजर तक पहुंची तो उन्होंने इस घटना का कड़ा संज्ञान लिया। मैनेजमैंट के प्रधान विजय डायमंड, महासचिस राजेश डाली और मैनेजर मोहित गोयल पौम्पी ने बताया कि मैनेजमैंट की बैठक स्कूल परिसर में 12 मई को बुलाई गई है जिसमें इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा।

जिलाधीश लुधियाना ने दी थी पहले ही चेतावनी, नहीं हुआ असर
लुधियाना के जिलाधीश हिमांशु जैन द्वारा 8 मई को भारत सरकार के सर्कुलर दिनांक 8 मई 2025 की कापी जारी कर लोगों को जानकारी दी थी कि कोई भी भारतीय नागरिक पाकिस्तान में बनाई गई कोई भी वीडियो, न्यूज भारत में सोशल मीडिया या अन्य किसी प्लेटफार्म पर शेयर नहीं की जा सकती। इस चेतावनी को पूरी तरह से नजरंदाज कर इस केस में तो भारतीय फौज की बहुत ही घृणायुक्त तस्वीर पेश की गई है।

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!