Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Dec, 2024 06:59 PM
आज सुबह फरीदकोट के गांव कलेर में सड़क हादसे का शिकार हुई शहीद गंज पब्लिक स्कूल, मुदकी की बस में सवार इसी स्कूल की 9वीं की छात्रा एकनूर थापर की घटना स्थान पर ही मौत हो गई जब कि बस चालक बलवीर सिंह समेत 3 अन्य छात्राएं भी घायल हो गई जिन में से एक की...
मुदकी : आज सुबह फरीदकोट के गांव कलेर में सड़क हादसे का शिकार हुई शहीद गंज पब्लिक स्कूल, मुदकी की बस में सवार इसी स्कूल की 9वीं की छात्रा एकनूर थापर की घटना स्थान पर ही मौत हो गई जब कि बस चालक बलवीर सिंह समेत 3 अन्य छात्राएं भी घायल हो गई जिन में से एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त विवरन के अनुसार फरीदकोट के गांव कोट सुखीया से चलती उक्त बस आज प्रातःकाल मुदकी के उक्त स्कूल को आ रही थी तो गांव कलेर के यू टर्न प्वाइंट से मुदकी की ओर घूमते समय फरीदकोट से आ रही एक अन्य मुसाफ़िर बस ने उक्त स्कूल बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस में सवार कई छात्राएँ बस में से निकल कर बाहर गिर पड़ीं, जिन में से 9वीं की छात्रा एकनूर थापर बेटी छिन्दर कुमार निवासी गांव कोट सुखीया मौके पर ही दम तोड़ गई जब कि खुशवीर कौर, जैसमीन कौर व जशनदीप कौर सहित बस चालक बलवीर सिंह सभी गंभीर रूप में घायल हो गए जिन में से जशनदीप कौर अभी भी गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल कालेज फरीदकोट में जेरे इलाज है।