Edited By Sunita sarangal,Updated: 19 Sep, 2025 05:07 PM

मौके के हालात देख लोगों की रूह तक कांप गई।
सुनाम उधम सिंह वाला(बांसल): सुनाम के फ्लाईओवर पर एक भयानक हादसा घटने की सूचना मिली है। हादसा इतना भयानक था कि चालक गाड़ी में ही फंस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बलिहारा सिंह (34) निवासी गांव हीरोकला के रूप में बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर पर सिविल अस्पताल के पास एक ट्रक, ट्रॉली और ट्राले की टक्कर हो गई जिसके चलते उक्त हादसा घटा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चीमा वाली साइड से एक भुंग वाली ट्रॉली आ रही थी और उसके पीछे एक ट्रक और सामने से रेत से भरा एक ट्राला आ रहा था। जब ट्रक ट्रॉली को क्रॉस करने लगा तो रेत से भरे ट्राला समेत तीनों वाहन आपस में बुरी तरह टकरा गए। इस हादसे में भुंग वाली ट्राली भी पलट गई जिससे ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक ट्रक के केबिन में फंस गया।
इस मौके पर थाना मुखी प्रतीक पुलिस कर्मचारी समेत वहां पहुंच गए और वहां आने-जाने वाले लोगों की काफी मशक्कत के बाद बलिहारा सिंह को ट्रक से निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए राजिंदरा अस्पताल भेज दिया, जहां उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में जब थाना प्रमुख प्रतीक जिंदल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बलिहारा सिंह की हादसे में मौत हो गई है और उनके द्वारा उचित कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here