Edited By Vatika,Updated: 11 Nov, 2025 10:53 AM

बीती शाम दिल्ली में हुए बड़े धमाके के बाद पंजाब भर में रेड अलर्ट जारी कर
मोगा (कशिश सिंगला): बीती शाम दिल्ली में हुए बड़े धमाके के बाद पंजाब भर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके तहत पंजाब पुलिस ने पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी है और जगह-जगह नाकाबंदी की गई है।
मोगा पुलिस की ओर से भी विशेष तौर पर शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की सख्त चेकिंग की जा रही है। इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि माननीय डीजीपी और एसएसपी के निर्देशों के अनुसार मोगा में रेड अलर्ट के बाद विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से जांच कर रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।