Edited By Kamini,Updated: 20 Sep, 2024 05:41 PM
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रवनीत बिट्टू को तेलंगाना के कांग्रेस एमएलए वेदमा बोज्जू का बड़ा बयान सामने है, जिसको बिट्टू ने शेयर किया है। रवनीत सिंह बिट्टू ने तेलंगाना के कांग्रेस एमएलए का बयान शेयर करते हुए लिखा, ''1984 से 2024 तक कांग्रेस नहीं बदली है। वे तब भी सिखों का खून की प्यासी थी और आज भी हैं... यही है मोहब्बत की दुकान।'' गौरतलब है कि तेलंगाना के कांग्रेस एमएलए ने बिट्टा का सिर कलम करने वाले को 1 एकड़ जमीन का ईनाम देने का बयान दिया है।
बता दें रवनीत बिट्टू लगातार कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं। कर्नाटक के एक कांग्रेस पदाधिकारी ने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू पर एफआईआर दर्ज करवाई है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। बता दें, राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे पर सिखों को लेकर बयान दिया था, जिस पर रवनीत बिट्टू ने उन्हें आतंकी बता दिया था। इस बयान को लेकर खूब हंगामा हुआ और कर्नाटक में रवनीत बिट्टू के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। बिट्टू पर धारा 353, 192 व 196 के तहत बंगलूरू के हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here