Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Jan, 2025 06:15 PM
बीते दिन फूड इंस्पेक्टर संदीप सिंह का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह राशन डिपो दिलाने के बदले रिश्वत के पैसे लेते हुए नजर आ रहा था। इस संबंध में फूड सप्लाई विभाग को शिकायत की गई थी, जिसके तहत विभाग ने उसे निलंबित कर दिया है।
मुल्लांपुर दाखा (कालिया) : बीते दिन फूड इंस्पेक्टर संदीप सिंह का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह राशन डिपो दिलाने के बदले रिश्वत के पैसे लेते हुए नजर आ रहा था। इस संबंध में फूड सप्लाई विभाग को शिकायत की गई थी, जिसके तहत विभाग ने उसे निलंबित कर दिया है।
आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज दाखा, कंवल नैन सिंह कंग ने जानकारी दी कि किरपाल सिंह बलोवाल ने कुछ समय पहले राशन डिपो के लिए आवेदन किया था। इस संबंध में इंस्पेक्टर संदीप सिंह उसके घर गया और उससे 26,000 रुपये रिश्वत के तौर पर लिए, यह कहते हुए कि वह उसे राशन डिपो दिला देगा। बाद में, उसने 3,000 रुपये और ले लिए। इस दौरान किरपाल सिंह ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया।
जब किरपाल सिंह ने अपने राशन डिपो के बारे में इंस्पेक्टर से पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया और फोन उठाना भी बंद कर दिया। कल किरपाल सिंह बलोवाल ने मुझसे संपर्क किया, जिसके बाद हमने उसकी शिकायत फूड सप्लाई विभाग को की। इस पर विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदीप सिंह को निलंबित कर दिया और एक शिकायत विजिलेंस एसएसपी, लुधियाना को भी भेजी गई है। जल्द ही कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जाएगा।