Punjab : होटल में पुलिस की Raid, चल रहा था यह अवैध कारोबार, 11 लोगों को दबोचा

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 May, 2025 07:53 PM

punjab police raid in hotel this illegal business was going on

फिरोजपुर रोड़ पर स्थित कोप इंटरनैशनल होटल की तीसरी मंजिल पर कमरें में जुआ खेल रहे 11 दोस्तों को सीआईए-1 की पुलिस ने दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 19 हजार की नकदी और 3 ताश बरामद थाना डिवीजन नं.5 में गैम्बलिंग एक्ट के अधीन केस दर्ज किया...

लुधियाना (ऋषि) : फिरोजपुर रोड़ पर स्थित कोप इंटरनैशनल होटल की तीसरी मंजिल पर कमरें में जुआ खेल रहे 11 दोस्तों को सीआईए-1 की पुलिस ने दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 19 हजार की नकदी और 3 ताश बरामद थाना डिवीजन नं.5 में गैम्बलिंग एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है।

जांच अधिकारी अमरजीत सिंह के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजीव कक्कड़,सुनीत,सुनील कुमार,लाल, मुनीष कुमार,रुपिंदर सिंह,अमित कुमार,जसवंत कुमार,जतिंदर सिंह,शिवम शर्मा और अमनदीप सिंह के रुप में हुई है। पुलिस के अनुसार इस खेल के मास्टरमाइंड को लेकर जांच की जा रही है,ताकि पता चल सके कि कब से जुए का खेल खिलाया जा रहा है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!