Punjab : कचहरी में पुलिस की दबिश से मचा बवाल,  वकीलों में पनपा रोष

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Jul, 2025 09:07 PM

punjab police raid in court causes chaos anger among lawyers

आज गुरदासपुर स्थित जिला कचहरी कॉम्प्लेक्स के अंदर अपने वकील के चैंबर में आए एक व्यक्ति को दीनानगर पुलिस द्वारा जबरन उठाकर ले जाने के कारण समस्त वकील समुदाय विरोध में आ गया है।

गुरदासपुर  (हरमन): आज गुरदासपुर स्थित जिला कचहरी कॉम्प्लेक्स के अंदर अपने वकील के चैंबर में आए एक व्यक्ति को दीनानगर पुलिस द्वारा जबरन उठाकर ले जाने के कारण समस्त वकील समुदाय विरोध में आ गया है। जिला बार एसोसिएशन ने पूरी घटना को लेकर तत्काल गुरदासपुर के जिला सेशन जज को लिखित शिकायत में वकील के चैंबर में आई इस पुलिस पार्टी और थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इस शिकायत में बार एसोसिएशन ने बताया कि एडवोकेट दिलबाग सिंह सैनी अपने चैंबर में मौजूद थे, जिस दौरान लगभग 3:30 बजे दीनानगर थाने के प्रभारी सिविल कपड़ों में 6-7 अन्य पुलिसकर्मियों के साथ चैंबर में आए, जिन्होंने आते ही उनके चैंबर में मौजूद उनके क्लाइंट पवन कुमार को हिरासत में ले लिया। जब एडवोकेट दिलबाग सिंह ने इसका विरोध किया, तो उक्त एसएचओ ने कहा कि "आप आरोपियों को पनाह देते हैं। इसलिए आप पर भी एफआईआर होनी चाहिए।" 

एडवोकेट दिलबाग सिंह ने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से उनके चैंबर में काफी तनावपूर्ण माहौल बन गया और वहां कई अन्य वकील और लोग भी इकट्ठा हो गए। जिसके बाद उन्होंने यह मामला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजपाल सिंह, उपाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल और अन्य पदाधिकारियों के ध्यान में लाया। जिसके बाद बार एसोसिएशन ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला और सेशन जज को लिखित शिकायत की है। दिलबाग सिंह ने बताया कि पवन कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज थी और उसकी जमानत अर्जी सेशन जज की अदालत में लगाई हुई है। इसी कारण पवन कुमार आज उनके चैंबर में आया था। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त व्यक्ति पवन कुमार एक पूर्व सैनिक है, जो कारगिल युद्ध के दौरान देश की रक्षा करते हुए अपाहिज हो गया था।

अध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि वकीलों का एक पवित्र और मान-सम्मान वाला पेशा है। लेकिन आज पुलिस ने ऐसा करके वकीलों के अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन किया है। इसलिए बार एसोसिएशन ने सेशन जज से मांग की कि उक्त एसएचओ और बाकी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इस संबंध में दीनानगर थाने के एसएचओ अमृतपाल सिंह से पत्रकारों ने संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि जो आरोपी वकील के चैंबर से हिरासत में लिया गया है, वह आरोपी पुलिस को एक केस में वांछित था। इस कारण पुलिस ने यह कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि जिस समय आरोपी को हिरासत में लिया, उस समय वकील चैंबर में मौजूद नहीं था। उन्होंने किसी प्रकार की दहशत नहीं फैलाई और अपने अधिकार क्षेत्र में रहकर यह कार्रवाई की।

........

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!