Punjab : तेंदुआ जैसा जानवर देखे जाने पर इस इलाके में फैली दहशत, अलर्ट पर वन विभाग

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Aug, 2024 08:36 PM

punjab panic spreads in this area after a leopard like animal was seen

नजदीकी गांव घराचों में आज उस समय दहशत का माहौल देखने को मिला, जब गांव घराचों के एक किसान ने अपने खेत पर जाते समय गांव संगरूर जाने वाली सड़क पर गांव बलवाड़ के पास से गुजर रही सरहिंद चौ की पटरी पर तेंदुआ जैसा जानवर दिखने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

भवानीगढ़ (कांसल) : नजदीकी गांव घराचों में आज उस समय दहशत का माहौल देखने को मिला, जब गांव घराचों के एक किसान ने अपने खेत पर जाते समय गांव संगरूर जाने वाली सड़क पर गांव बलवाड़ के पास से गुजर रही सरहिंद चौ की पटरी पर तेंदुआ जैसा जानवर दिखने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

इस संबंध में जानकारी देते गांव घराचों निवासी किसान हरपाल सिंह उर्फ पाल बाबा ने अपने खेत में जाने वाले रास्ते में उक्त जानवर के पैरों के निशान दिखाते हुए बताया कि कल सुबह करीब सात बजे जब वह गांव घराचों और गांव बलवाड़ की सीमा पर स्थित अपने खेत जाने के लिए यहां से गुजराते सरहिंद चो की पटरी से मोटरसाइकिल से गुजर रहा था, तभी रास्ते में उसने पटरी पर आगे एक तेंदुए जैसा जानवर खड़ा देखा तो वह घबरा गया और तुरंत वहां से अपने मोटरसाइकिल से वापस गांव लौट आया और इसकी सूचना गांव में आकर पुलिस को फोन पर दी और ग्रामीणों को भी इसकी जानकारी दी। जिसके बाद आसपास के गांवों में भी इस संबंध में सूचित किया गया कि इस क्षेत्र में कोई आवारा खूंखार जानवर होने की शंका है और उन्हें इस क्षेत्र में अकेले न जाने की हिदायत दी गई है।

इस संबंध में स्थानीय थाना प्रमुख सब इंस्पेक्टर गुरनाम सिंह और पुलिस चेक पोस्ट घराचों के प्रभारी कुलविंदर सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि हरपाल सिंह द्वारा मोबाइल फोन पर इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया‌। इसके बाद विभाग ने सहायक उप-निरीक्षक मेजर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी और वन विभाग के कर्मचारियों की एक टीम ने उक्त स्थान पर जाकर इसकी जांच शुरू की। जहां टीम को ऐसा कोई जानवर तो नजर नहीं आया, लेकिन यहां मौजूद किसी जानवर के बड़े पैरों के निशान देखकर इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि इस इलाके में ऐसा कोई जानवर नहीं है‌‌। उन्होंने कहा कि वन विभाग यहां नजर रखे हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!