Punjab: जरूरी हुआ स्कूलों के लिए ये काम, बचे सिर्फ 15 दिन...

Edited By Vatika,Updated: 09 Jan, 2025 02:40 PM

punjab news play way school punjab school education board

मोबाईल नंबर 99141-99001 पर तालमेल किया जा सकता है।

फिरोजपुर,: समाजिक सुरक्षा व स्त्री व बाल विकास पंजाब चंडीगढ़ की हिदायतानुसार बच्चों के शुरुआती देखरेख व शिक्षा के क्षे्त्र में काम कर रही संस्थाओं/प्राईवेट प्ले-वे स्कूलों व पहले से विकसित प्ले-वे स्कूलों की रजिस्ट्रेशन करवाने जरुरी की गई है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर दीपशिखा शर्मा ने बताया कि 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए ईसीसी के क्षेत्र में काम कर रही संस्थाओं व प्राईवेट प्ले-वे स्कूलों को रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है व रजिस्ट्रेशन के लिए 5 हजार रुपए की वार्षिक फीस होगी। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले की उक्तक संस्थाओं व प्ले-वे स्कूल 15 दिनों में अपनी रजिस्ट्रेशन जरुर करवाऐं।

इस संबंधी ऐप्लीकेशन फार्म एनैक्सचर-1 जिला फिरोजपुरकी वैब-साईट पर उपलब्ध है और इसके अलावा फार्म संबंधित दफ्तर बाल विकास प्रोजैक्ट अफसर, जिला फिरोजपुर से प्राप्त किया जा सकता है। इस संबंधी केस प्रकार की जानकारी के लिए दफ्तर जिला प्रोग्राम अफसर फिरोजपुर मिन्नी सेक्रेटरीऐट ब्लाक-ए कमरा नंबर-110 डीलिंग सहायक के मोबाईल नंबर 99141-99001 पर तालमेल किया जा सकता है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!