Edited By Vatika,Updated: 19 Aug, 2025 04:12 PM

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
बठिंडा (विजय): थाना संगत के तहत आने वाले गांव पक्का कलां में एक व्यक्ति ने घरेलु कलह के चलते अपनी पत्नी की गोलियां मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार जगसीर सिंह सीरा निवासी पक्का कलां का अपनी पत्नी जसप्रीत कौर (43) के साथ काफी समय से घरेलु विवाद चल रहा था जिसे लेकर कई बार पंचायतें भी हो चुकी हैं। उसकी पत्नी कई बार मायके रहने भी जा चुकी थी व फिर वापिस आ जाती थी। दोनों में आए दिन तकरार होती रहती थी। मंगलवार को दोनों में फिर से हुई तकरार के बाद जगसीर सिंह सीरा ने अपनी लाइसैंसी रिवाल्वर से अपनी पत्नी पर 3 गोलियां चला दी।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। अन्य परिजनों व गांव के लोगों ने जसप्रीत कौर को एम्स अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलते ही थाना संगत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। पुलिस ने मृतका के भाई के बयानों के आधार पर आरोपी जगसीर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है व उसकी तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही आरेापी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।