Punjab :  MLA ग्रेवाल व बग्गा ने उठाये शहर के यह बड़े मुद्दे, पिछली सरकारों पर जमकर बरसे

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 Feb, 2025 09:51 PM

punjab mla grewal and bagga raised these major issues of the city

पंजाब विधानसभा के आज से शुरू हुए सत्र में शहर के विधायकों ने अपने हल्के से जुड़े मुददे उठाकर उनके समाधान की मांग की।

लुधियाना (विक्की) : पंजाब विधानसभा के आज से शुरू हुए सत्र में शहर के विधायकों ने अपने हल्के से जुड़े मुददे उठाकर उनके समाधान की मांग की। इस दौरान  हलका पूर्वी से विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल (भोला) ने ओवरहेड हाई-टेंशन तारों के नीचे बने घरों का मुद्दा उठाया जबकि विधायक मदन लाल बग्गा ने हल्का उतरी की दाना मंडी में सीवरेज और सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर गंभीर मुद्दा उठाया।

ओवरहेड हाई-टेंशन तारों के नीचे बने घरों का मुद्दा  उठाते हुए विधायक ग्रेवाल ने कहा कि यह तारें 10-12 फीट की दूरी से भी लोगों को अपनी चपेट में ले सकती हैं, जिससे कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई मासूमों की जान जा चुकी है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इन घरों के मालिकों को उचित मुआवजा देकर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि हाई-टेंशन तारों के नीचे बने घरों को हटाकर वहां सड़कें बनाई जाएं, तो इससे शहर की ट्रैफिक समस्या का भी समाधान हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस योजना से सड़कें चौड़ी होंगी, यातायात सुगम होगा और नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

ग्रेवाल ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने लोगों की सुरक्षा को नजरअंदाज किया और उनकी जान के साथ खिलवाड़ किया। उन्होंने कहा कि कई घटनाएं पहले ही हो चुकी हैं, जिनमें लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। अब यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इन घरों के निवासियों को सुरक्षित स्थान प्रदान करे। ग्रेवाल ने कहा हाई-वोल्टेज तारों के नीचे रहने वाले लोगों को जल्द से जल्द उनके घरों का मुआवजा दिया जाए ताकि वे नई जगह पर सुरक्षित आवास बना सकें। उन्होंने इस मुद्दे पर विधानसभा में विस्तार से चर्चा की और सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!