Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Sep, 2025 09:21 PM

जिले के अटारी हलके के चिच्चा गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव में रहने वाले प्रवासी मजदूर राकेश कुमार ने अपनी पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर दूसरे प्रवासी युवक राजकुमार की बेरहमी से हत्या कर दी।
अमृतसर: जिले के अटारी हलके के चिच्चा गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव में रहने वाले प्रवासी मजदूर राकेश कुमार ने अपनी पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर दूसरे प्रवासी युवक राजकुमार की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात में मृतक के पिता भैरों प्रसाद भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी राकेश कुमार किसी काम से बाहर गया हुआ था तो इस दौरान उसकी पत्नी ने फोन पर शिकायत की कि राजकुमार (प्रवासी मजदूर) उसे परेशान करता है और छेड़छाड़ करता है। यह सुनते ही राकेश कुमार गुस्से से आगबबूला हो गया और गुस्से में अंधा होकर राजकुमार पर जानलेवा हमला कर दिया, जिस कारण राजकुमार की मौत हो गई।
डीएसपी लखविंदर सिंह कलेर ने जानकारी देते हुए कहा कि देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रवासी मजदूर राकेश कुमार ने अपने साथी प्रवासी राजकुमार की हत्या कर दी है और उसके पिता को भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।