Edited By Vatika,Updated: 19 Nov, 2025 03:55 PM

कुछ दिन पहले शहर में एक व्यक्ति ने 100 टिकट खरीदे थे, जिन पर प्रति टिकट
रूपनगर (विजय): कुछ दिन पहले शहर में एक व्यक्ति ने 100 टिकट खरीदे थे, जिन पर प्रति टिकट 10,000 रुपए का इनाम निकला था, लेकिन अब रूपनगर में एक व्यक्ति ने 7 रुपए के 200 टिकट खरीदे और 200 टिकटों पर ही इनाम निकला।
इनाम की कुल राशि 20 लाख रुपए है। इनाम जीतने वाले शख्स ने कैमरे के सामने आने से इनकार कर दिया है। राधा लॉटरी स्टॉल रूपनगर के मालिक गौरव धवन ने बताया कि उन्होंने लॉटरी टिकट के मालिक को भुगतान कर दिया है। इस तरह रूपनगर में हर दिन किसी न किसी को इनाम मिल रहा है और लॉटरी के प्रति लोगों का रुझान भी बढ़ रहा है।