Edited By Vatika,Updated: 29 Apr, 2025 01:38 PM

इस दिन पंजाब भर के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने गुरुवार, 1 मई, 2025 को राज्य भर में छुट्टी का ऐलान किया किया है। दरअसल, राज्य सरकार ने मजदूर दिवस के मद्देनजर इस दिन गजटेड छुट्टी घोषित की है। इस दिन पंजाब भर के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
गौरतलब है कि अप्रैल माह में 7 गजटेड छुट्टियां थीं, जबकि मई माह में केवल 2 गजटेड छुट्टियां हैं। पहली छुट्टी गुरुवार 1 मई को आ रही है, जबकि दूसरी छुट्टी 30 मई को है, जो श्री गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस है, जिसके चलते सरकार ने छुट्टी घोषित की है।