Edited By Vatika,Updated: 08 Jul, 2025 04:32 PM

पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने राज्य के स्मार्ट राशन कार्ड धारकों
चंडीगढ़: पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने राज्य के स्मार्ट राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि वे EKYC करवा लें, ताकि वे अनाज से वंचित न रहें। मंत्री कटारूचक ने कहा कि पंजाब में 1 करोड़ 57 लाख लाभार्थी हैं। इनमें से भारत सरकार के आदेशानुसार 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बाहर कर दिया गया है, जिसके बाद 1 करोड़ 57 लाख लाभार्थी रह गए हैं। मंत्री कटारूचक ने कहा कि अब तक 1 करोड़, 25 लाख, 50 हजार लाभार्थियों का ई-केवाईसी करवाया जा चुका है। हमारा प्रयास है कि कोई भी गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति अनाज से वंचित न रहे।
इन लाभार्थियों का ई-केवाईसी पिछले साल जून से शुरू हुआ था और समय सीमा मार्च 2025 तक थी, जिसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया था। फिर यह तिथि 30 जून और उसके बाद 7 जुलाई तक बढ़ा दी गई। मंत्री कटारूचक ने कहा कि अब हमने फिर से भारत सरकार से इस तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ाने की अपील की है ताकि कोई भी लाभार्थी खाद्यान्न से वंचित न रहे। मंत्री कटारूचक ने पंजाब के लोगों से अपील की कि वे डिपो पर जाकर या घर बैठे अपने मोबाइल पर ई-केवाईसी करवा लें। पूरे पंजाब में 30 लाख लाभार्थी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, वे जल्द से जल्द यह करवा लें ताकि कोई भी व्यक्ति अनाज से वंचित न रहे।
मंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने ई-केवाईसी करवाई है, उन सभी को गेहूं वितरित कर दिया गया है और जो लोग रह गए हैं, जब वे डिपो पर आकर ई-केवाईसी करवा लेंगे तो उन्हें गेहूं के साथ-साथ गेहूं भी वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी जरूरतमंद परिवार का गेहूं नहीं काटा जाएगा।