Edited By Vatika,Updated: 07 Jul, 2025 03:27 PM

एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है।
मोहाली: पंजाब के मोहाली ज़िले के लोगों को मान सरकार की ओर से एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। दरअसल, आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के तहत 10 MGD STP को 15 MGD STP में अपग्रेड किया गया है। इस परियोजना को 145.26 करोड़ रुपए की लागत से अपग्रेड किया गया है। पंजाब सरकार का कहना है कि मोहाली ज़िले की आने वाले 20 वर्षों की जनसंख्या वृद्धि और शहरी विकास को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट को अपग्रेड किया गया है। साथ ही बिजली की खपत को कम करने और ऊर्जा समर्था बढ़ाने के लिए इस प्लांट में 1 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट भी लगाया गया है।