Edited By Vatika,Updated: 19 Sep, 2025 11:36 AM

पंजाब में बाढ़ के बाद भले ही नदियों का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है,
कपूरथला (महाजन): पंजाब में बाढ़ के बाद भले ही नदियों का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन हालात को देखते हुए कई स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। दरअसल, कपूरथला में 19 और 20 सितंबर को 3 सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।

डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए सरकारी प्राइमरी स्कूल आहली खुर्द, सरकारी प्राइमरी स्कूल कमेवाला और सरकारी प्राइमरी स्कूल बाउपुर को बंद रखने का फैसला लिया गया है।