Edited By Vatika,Updated: 05 Sep, 2025 01:32 PM

इन दिनों देश के कई राज्य जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, उत्तराखंड लगातार भारी
नई दिल्ली/ऋषिकेश: इन दिनों देश के कई राज्य जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, उत्तराखंड लगातार भारी बारिश, बादल फटने और बाढ़ की मार झेल रहे हैं। पहाड़ों में हो रहे भूस्खलन और बाढ़ से हालात गंभीर बने हुए हैं।

श्री अनंतगुरु जी ने इस संकट को देखते हुए पूरे विश्व के सनातनियों और भारतवासियों की ओर से हनुमान जी से प्रार्थना की है कि वे स्थानीय देवताओं के क्रोध को शांत करें। अनंतगुरु जी ने याद दिलाया कि उन्होंने 2021 से ही प्राकृतिक आपदाओं की चेतावनी दी थी और बार-बार कहा था कि धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल न बनाया जाए, जंगलों की कटाई रोकी जाए और जलस्रोतों की रक्षा की जाए। उनका कहना है कि केदारनाथ धाम के पास सुरंग बनाने और बिजली महादेव में रोपवे बनाने जैसी योजनाएं धार्मिक स्थलों की मूल मर्यादा के विपरीत हैं।
1.25 करोड़ हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प
अनंतगुरु जी ने कहा कि अब एकमात्र उपाय यही है कि देशवासी सवा करोड़ (1.25 करोड़) श्री हनुमान चालीसा पाठ करें और हनुमान जी से निवेदन करें कि वे देवताओं का क्रोध शांत करें। उन्होंने सभी से अपील की कि प्रतिदिन अपनी क्षमता अनुसार 11, 21 या 51 हनुमान चालीसा का पाठ करें।
2-2 पेड़ लगाने का आह्वान
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 2 पेड़ लगाए, ताकि पहाड़ों का प्राकृतिक संतुलन वापस लाया जा सके। “अगर हम सभी एकजुट होकर हनुमान जी को दिए गए इस संकल्प को पूरा करेंगे, तो वे निश्चित ही देश को आपदाओं से बचाएंगे।” अनंतगुरु जी का विश्वास है कि श्री हनुमान ही आज के समय के जाग्रत देव और रक्षक हैं, जो देश के जनमानस और पहाड़ों को इन विनाशकारी आपदाओं से बचा सकते हैं।