राहत भरी खबर, पंजाब सरकार के आदेशों पर आज से शुरू होने जा रहा ये काम

Edited By Kalash,Updated: 13 Sep, 2025 11:41 AM

punjab government people relief

इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अमृतसर (नीरज): पंजाब सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन की तरफ से शनिवार 13 सितम्बर से अजनाला, रमदास, लोपोके व बाबा बकाला साहिब में बाढ़ प्रभावित फसलों की गिरदावरी का काम शुरू किया जा रहा है। सरकार की तरफ से जारी पत्र के अनुसार जिन लोगों की 26 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक फसल खराब हुई है, उनको 10 हजार रुपय, जबकि 76 से 100 प्रतिशत फसल खराब होने वाले किसानों को 20 हजार रुपय प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा। जिला माल अफसर नवकीरत सिंह रंधावा ने बताया कि 196 गांवों में 67 हजार एकड़ फसल खराब हुई है, गिरदावरी के लिए सभी पटवार सर्किलों के पटवारियों, नायब तहसीलदारों व तहसीलदारों की ड्यूटी लगा दी गई है और इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मकानों की जांच करेगा तकनीकी माहिर व पशुओं की जांच पशुपालन विभाग

पंजाब सरकार की तरफ से जारी आदेशानुसार जिन बाढ़ पीड़ित लोगों के मकान ढह चुके हैं, उसकी जांच पी.डब्ल्यू.डी. व अन्य तकनीकी माहिरों की तरफ से करवाई जाएंगी, जबकि जिन लोगों के पशु बाढ़ में मारे जा चुके हैं या फिर बह गए हैं, उनकी जांच पशुपालन विभाग की तरफ से करवाई जाएगी।

बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ

भारत–पाकिस्तान सीमा से लगते पंजाब के अमृतसर जिले के बाढ़ प्रभावित गांव मोतला, नेपाल, शाहपुर, नंगल और भिंडीसैदा का आज केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजे सेठ ने दौरा किया। इस दौरान अमृतसर भाजपा रूरल के जिला प्रधान अमपाल सिंह बोनी अजनाला मौजूद रहे। राजासांसी हलके के इन गांवों में मंत्री सेठ ने बोट में बैठकर हालात का जायजा लिया और सीधे किसानों व ग्रामीणों से उनकी मुश्किलें सुनीं। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी का नारा है पंजाब में खुशहाली लाना। राहत व पुनर्वास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं हैं, संजे सेठ ने बाढ़ ग्रस्त गांव में लगातार डटे सेना व बी.एस.एफ. के जवानों को भी सलाम किया। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से भारतीय सेना को सैल्यूट है। जिस दिन से बाढ़ आई है, सेना के जवान दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हैं।

मंत्री सेठ ने सीमा पर मौजूद बी.एस.एफ. की चौकियों का लिया जायजा

मंत्री सेठ ने सीमा पर मौजूद बी.एस.एफ. की उन चौकियों का भी जायजा लेने की बात कही, जिनमें बाढ़ से नुक्सान हुआ है। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजे सेठ ने कहा कि किसानो की फसलों का बहुत बड़े स्थर पर नुक्सान हुआ हैं। उन्होंने कहा की केंद्रीय सरकार पंजाब के साथ खड़ी हैं। उन्होंने कहा हर-भरा रहने वाला पंजाब आज जल प्रलय से जूझ रहा है और यहां स्थित बहुत चिंतनीय है। इस स्थिति से राहत के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चिन्तित हैं और जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए हर कार्य किए जा रहे हैं। जलमग्न पंजाब को पुनः पुराने स्वरूप में लौटाया जाए। इसके लिए मोदी सरकार अनवरत कार्य कर रही है। यहां के नागरिकों को हर राहत सामग्री तत्काल मुहैया कराई जा रही है। किसी भी जरूरत में हम हर वक्त पंजाब के साथ खड़े हैं।

दिव्यांग लोगों को घर-घर जाकर राहत सामग्री बांट रहा प्रशासन

दिव्यांग लोग जो बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और घरों से बाहर नहीं आ सकते हैं उनकों घर-घर जाकर प्रशासन की तरफ से रैड क्रास के जरिए राहत सामग्री वितरित की जा रही है। रैड क्रॉस के सचिव सैमसन मसीह ने बताया कि घोनेवाला व माछीवाला में दिव्यांग लोगों को राहत सामग्री बांटी गई है। जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग की तरफ से दिए गए डॉटा के अनुसार दिव्यांग लोगों के साथ संपर्क किया जा रहा है और इस काम में वालंटियर्स पूरी मदद कर रहे हैं।

बी.एस.एफ. के डी.आई.जी. ने किया पानी से घिरी पोस्टों का दौरा

बी.एस.एफ. के डी.आई.जी. जसविन्दर विरदी की तरफ से अजनाला व अन्य इलाकों में बी.एस.एफ. की पानी से घिरी पोस्टों का दौरा किया और अधिकारियों का हौंसला बढ़ाया। विर्दी ने कहा कि बी.एस.एफ. की तरफ से बाढ़ पीड़ित लोगों की लगातार मदद की जा रही है और मैडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!