पंजाब सरकार का तोहफा, लाखों लोगों को होगा खूब फायदा

Edited By Kalash,Updated: 15 May, 2025 06:04 PM

punjab government gift

जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन पिछली सरकारों ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया।

नाभा (भूपपुरी खुराना): हलका विधायक गुरदेव सिंह देवमान ने नाभा निवासियों के साथ खुशी सांझा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने हलके के निवासियों को 31.9 करोड़ रुपये की लागत से 111 किलोमीटर 42 ग्रामीण लिंक सड़कों का बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने बताया कि ये सड़कें पिछले कई वर्षों से निर्माण न होने के कारण खस्ताहाल थीं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन पिछली सरकारों ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया।

गुरदेव सिंह देवमान ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नाभा मालेरकोटला रोड-टोडरवाल नाभा सीमा, दंदराला ढींडसा से रणजीतगढ़, बिरधनो-शिवगढ़ रोड, भादसों तरखेड़ी रोड से रन्नो कलां, दित्तुपुर से रोडेवाल, भादसों तरखेड़ी रोड से टोहरा रामपुर साहीवाल, टोहरा हरिजन बस्ती-शमशांघाट सुए तक, मोहलगुआरा-चहल कालना रोड, खनौरा-भाड़ी पनैचा, नाभा-गोबिंदगढ़ रोड से मल्लेवाल, हल्लोताली और बस्ती कल्लर माजरी, नानोकी-मल्लेवाल, अकालगढ़-फरीदपुर, हल्लोताली-मांगेवाल, नाभा-गोबिंदगढ़ रोड से भादसों बस स्टैंड से सुधेवाल (सरहिंद चोए के साथ), हरबंस सिंह लोटे मार्ग, खनौरा से पुनीवाल वाटर टैंक तक नई और मरम्मत होने वाली सड़कें शामिल हैं।

देवमान ने आगे बताया कि इसी तरह, नाभा-बीड़ दोसांझ रोड से बाबरपुर, थूही से चन्नो रोड भरो मंडी, अगेती और अगेता गुरुद्वारा साहिब, नाभा-छिंटावाला रोड से मेशमपुर और नाभा लिंक से अलीपुर की बाजीगर बस्ती, नाभा छींटावाला रोड से छज्जूभाट, नरमाना से साया भगत मंदिर, नरमाना से छिंटावाला रोड से चौधरी माजरा, नाभा मालेरकोटला से ढींगी, नाभा मालेरकोटला रोड से उभा-गुरदितपुरा, बाबरपुर से नौहरा नाभा सीमा, नाभा बीर दुजांझ रोड से मल्लेवाल, राजगढ़ से रोहटी, पहाड़पुर से ढींगी नाभा सीमा, दुलड़ी से पीर समधान ककराला, हरिगढ़ की फिरनी, नाभा अलौहारां रोड से पटियाला-नाभा रोड, नाभा-मालेरकोटला रोड से पहाड़पुर, पटियाला नाभा रोड से भादसो सोड की हद तक मंडौर बाजीगर बस्ती, हिआणा कलां, हिआना खुर्द और सिम्बारो गुरुद्वारा साहिब से नाभा-छीटांवाला रोड से कोट कलां तक सड़कें बनाई जाएंगी।    

गुरदेव सिंह देवमान ने हलका निवासियों द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का धन्यवाद करते हुए कहा कि लिंक सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए फंड जारी होने से इन सड़कों का निर्माण बहुत जल्द हो जाएगा। इससे नाभा और भादसों क्षेत्र के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। विधायक देवमान ने लोक निर्माण विभाग मंत्री हरभजन सिंह ई.टी. से मुलाकात की। ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बर्स्ट का भी विशेष धन्यवाद किया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब में यह भी पहली बार है कि इन सड़कों की मरम्मत का काम भी अगले 5 वर्षों तक उसी ठेकेदार द्वारा किया जाएगा जिसने इन सडक़ों का निर्माण किया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!