Edited By Vatika,Updated: 23 May, 2025 04:35 PM

पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत स्कूली बच्चों
गुरदासपुर, (विनोद): पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहनों और बसों के लिए विभिन्न निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन इन निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसी संदर्भ में ट्रैफिक इंचार्ज सतनाम सिंह ने पोस्ट ऑफिस चौक के पास एक स्कूल वैन को रोका, जिसके चालक के पास न तो ड्राइविंग लाइसैंस था और न ही वैन पर सुरक्षा नंबर प्लेट लगी थी।
इतना ही नहीं, वैन के भीतर दीवारों पर विभिन्न प्रकार की शेरो-शायरी भी लिखी हुई थी। जब वैन को रोका गया, तो उसमें क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे। सतनाम सिंह ने तुरंत सभी बच्चों को वैन से उतारकर दूसरी वैन में सुरक्षित रूप से बैठाया और उन्हें घर भिजवाया। इसके बाद उक्त वैन को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया गया। ट्रैफिक इंचार्ज ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिस वाहन का चयन करें, उसकी पूरी जांच अवश्य कर लें। यह देखा जाना चाहिए कि वह वाहन सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के दिशा-निर्देशों के अनुरूप है या नहीं।