Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Nov, 2024 12:19 AM
शहर में एक नामी कारोबारी के साथ ठगी का बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें कारोबारी को करोड़ों रुपए की चपत लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि क्रिप्टो करंसी में पैसा इन्वैस्ट करने के नाम पर एक नामी कारोबारी को 9 करोड़ रुपए की चपत लग गई है।
लुधियाना : शहर में एक नामी कारोबारी के साथ ठगी का बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें कारोबारी को करोड़ों रुपए की चपत लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि क्रिप्टो करंसी में पैसा इन्वैस्ट करने के नाम पर एक नामी कारोबारी को 9 करोड़ रुपए की चपत लग गई है। ठगों ने क्रिप्टो करंसी में पैसे एन्वैस्ट करने का लालच देकर उक्त कारोबारी को निशाना बनाया है तथा उसके साथ 9 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। वहीं पता चला है कि बदनामी के डर से उक्त कारोबारी द्वारा पुलिस को भी शिकायत नहीं की जा रही। बताया जा रहा है कि कारोबारी की ओर से पूरी पेमैंट बैंक के जरिए ट्रांसफर की गई है। ऐसे में अगर शिकायत दी जाए तो 60 प्रतिशत पेमैंट वापिस आ सकती है, लेकिन बदनामी के डर से कारोबारी शिकायत करने से घबरा रहा है।
बता दें कि इस तरह की ठगी का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ठगों द्वारा अलग-अलग तरीके से आम लोगों व बिजनैसमैनों को ठगी का शिकार बनाया जाता रहा है।