Edited By Urmila,Updated: 12 Sep, 2025 05:23 PM

हलका लहरा के खनौरी और मूनक इलाकों से गुजरने वाली घग्गर नदी में बाढ़ का खतरा पिछले 15 दिनों से जस का तस बना हुआ है।
मूनक/खनौरी (गर्ग) : हलका लहरा के खनौरी और मूनक इलाकों से गुजरने वाली घग्गर नदी में बाढ़ का खतरा पिछले 15 दिनों से जस का तस बना हुआ है। हालांकि आज घग्गर नदी का जलस्तर कुछ इंच कम हुआ है, लेकिन यह अभी भी खतरे के निशान से दो फीट ऊपर चल रहा है, जिसके चलते किसान दिन-रात तटबंधों की रखवाली कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर संभावित बाढ़ को लेकर चल रही चर्चाओं के चलते किसानों में डर का माहौल देखा जा रहा है। देखा जाए तो आज भी घग्गर नदी खतरनाक रूप धारण कर चुकी है और लोग दिन-रात तटबंधों की निगरानी कर रहे हैं। मौके पर जाकर देखा तो कुछ जगहों पर घग्गर के तटबंधों पर स्थिति बेहद गंभीर है। किसी भी समय कोई अप्रिय घटना घटने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, मौके पर देखा गया कि किसान तटबंधों को मजबूत करने के लिए ट्रॉलियों में मिट्टी भरकर ले जा रहे थे। वे बोरियों में मिट्टी भर रहे थे और कुछ थके हुए किसान व युवा जगह-जगह आराम फरमाते भी दिखाई दिए। कुछ जगहों पर मिट्टी से भरी बोरियों की दयनीय हालत भी देखने को मिली।
कुछ समाजसेवी संस्थाओं के लोग मौके पर ही तटबंधों की रखवाली कर रहे किसानों के लिए चाय-पानी व लंगर का प्रबंध भी कर रहे थे। जगह-जगह तटबंधों की रखवाली कर रहे आम किसानों में सरकार व विभाग के प्रति रोष भी देखा गया। घग्गर नदी की गंभीर स्थिति को देखते हुए विभिन्न विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं ने घग्गर नदी का दौरा किया और लोगों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here