Punjab : फिरौती न देने पर बदमाशों ने सेवानिवृत्त टीचर के घर बरसाई गोलियां, 2 गिरफ्तार

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Dec, 2024 07:50 PM

punjab firing at retired teacher s house for not paying ransom

पंजाब में गुंडा तत्वों द्वारा फिरौती मांगने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, एक के बाद एक कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें गैंगस्टरों व गुंडा तत्वों द्वारा फिरौती के लिए आम लोगों को धमकाया जाता है।

बठिंडा : पंजाब में गुंडा तत्वों द्वारा फिरौती मांगने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, एक के बाद एक कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें गैंगस्टरों व गुंडा तत्वों द्वारा फिरौती के लिए आम लोगों को धमकाया जाता है। वहीं अब ऐसा ही एक मामला बठिंडा से सामने आया है, जहां पर एक सेवानिवृत्त अध्यापक से लाखों रुपए की फिरौती मांगी गई और जब अध्यापक द्वारा बदमाशों की मांग पूरी न की गई तो उनके घर पर गत दिवस फायरिंग कर दी गई।

बताया जा रहा है कि बठिंडा के दशमेश नगर निवासी एक सेवानिवृत अध्यापक से कुछ युवकों ने लाखों रुपये की फिरौती मांगी, जब पूर्व अध्यापक ने फिरौती नहीं दी तो आरोपियों ने उसे डराने के लिए मंगलवार को उनके घर के गेट पर फायरिंग कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलने पर रामपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। जिस संबंधी आने वाले दिनों में पुलिस बड़े खुलासे कर सकती है।  

इस बारे जानाकरी देते एसपीसी नरिंदर सिंह ने बताया कि 14 दिसंबर की शाम दशमेश नगर रामपुरा की गली नंबर 4 में एक व्यक्ति ने घर पर पत्र फेंककर परिवार से 20 लाख की फिरौती मांगी गई थी। इस दौरान आरोपी ने घर के बाहर फायरिंग भी की। मामले की सूचना मिलते ही सिटी रामपुरा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीआईए-2 की देखरेख में एक टीम का गठन किया पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से घटना का पता लगाया। पुलिस ने आरोपी सतनाम सिंह उर्फ धर्मा पुत्र जगराज सिंह निवासी कालोके को सिधाना रोड से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से देसी पिस्तौल 12 बोर, 3 कारतूस, मोटरसाइकिल बिना नंबरी बरामद किया। जो कुछ दिन पहले ही किसी व्यक्ति से लूटा गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!