Edited By Updated: 06 Feb, 2017 01:00 AM

पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए कल हुए भारी मतदान से उत्साहित कांग्रेस तथा ...
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए कल हुए भारी मतदान से उत्साहित कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी (आप) ने बहुमत के दावे भी शुरू कर दिए हैं। राज्य की 117 सीटों तथा अमृतसर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। अमृतसर लोकसभा सीट पर कुल नौ प्रत्याशी तथा विधानसभा की सभी सीटों पर 1145 उम्मीदवार मैदान में थे। मुख्य मुकाबला कांग्रेस,अकाली-भाजपा गठबंधन और आप के बीच रहा। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी, वामदल, अपना पंजाब पार्टी, पंजाब मोर्चा, पंथिक मोर्चा, अकाली दल अमृतसर, पार्टी भी चुनाव में उतरी। चुनाव कार्यालय की ओर से जारी आंकडों के अनुसार कल कुल 78.6 प्रतिशत मतदान हुआ।
ङ्क्षहसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। दिलचस्प बात यह रही कि सबसे अधिक मतदान ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ और युवाओं ने सिस्टम में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी तथा नशे के खिलाफ और बदलाव के लिए बड़ी संख्या में वोट डाले। कांग्रेस तथा आप ने तो सरकार बनाने के भी दावे करने शुरू कर दिए हैं लेकिन 11 मार्च को नतीजे आने के बाद ही सब कुछ साफ होगा। इससे पहले कोई भी अटकलबाजी लगा सकता है। अकाली दल ने भी 70 सीटें मिलने का दावा किया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अब तक कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है।
मोदी लहर के सहारे देश में स्पष्ट बहुमत के साथ केन्द्र में सरकार बनाने वाली भाजपा पंजाब में अपनी 23 सीटों मेंं से कितनी सीटें ले पाती है इसको लेकर उसमें कोई उत्साह नहीं। पंजाब के राजनीतिक दृश्य पर अपना मुकाम बनाने वाली आप ने जी तोड़ मेहनत तथा रणनीतिक कौशल के साथ प्रचार किया और प्रवासी भारतीयों को विदेशों से बुलाकर अपने प्रचार में लगाया उसका असर अब देखने को मिलेगा। आप के स्टार प्रचारक अरविंद केजरीवाल ने कहा नरेन्द्र मोदी जी ने जैसे आरबीआई का बेड़ा गर्क किया ऐसे ही चुनाव आयोग का बेड़ा भी गर्क कर दिया।
चुनाव आयोग को शेमलैस तथा स्पाइनलैस तक कह दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह मतदान से पहले वोट खरीदने के लिए पैसा तथा शराब चली उस पर आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर सका। इस बार अपने राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त तथा पुराना पंजाब का गौरव लौटाने की मन में इच्छा पालकर एनआरआईज ने अपने गांवों में प्रचार की बागडोर संभाल लोगों को आप का समर्थन करने को प्रेरित किया। एनआरआईज अपने-अपने इलाकों में पैसे तथा विकास में योगदान डालते रहे हैं और लोगों ने उन पर भरोसा भी किया है।