Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Jul, 2025 06:11 PM

गुरदासपुर शहर में जी.टी. रोड पर सीता राम पैट्रोल पंप के पास उस समय हड़कंप मच गया जब पंजाब पुलिस के ए.एस.आई. की वर्दी पहने एक कार चालक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी।
गुरदासपुर (विनोद): गुरदासपुर शहर में जी.टी. रोड पर सीता राम पैट्रोल पंप के पास उस समय हड़कंप मच गया जब पंजाब पुलिस के ए.एस.आई. की वर्दी पहने एक कार चालक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। पंजाब पुलिस का थानेदार नशे में झुमता हुआ दिखाई दिया और कार की अगली सीट पर शराब की आधी भरी बोतल भी पड़ी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। बताया गया है कि पुलिसकर्मी बटाला में तैनात है।
उधर, गाड़ी टकराने का मामला थाने तक पहुंच गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक थाने में एक्टिवा को हुए नुकसान की भरपाई के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की बात चल रही थी। आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस, जो प्रतिदिन यातायात नियमों का पालन करने का दावा करती है, ने इस नशे में धुत पुलिस अधिकारी की जांच तक नहीं की, जबकि आम नागरिकों को रोककर मशीन से उनकी जांच की जाती है कि वे शराब पीकर गाड़ी तो नहीं चला रहे हैं।