Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Mar, 2025 07:59 PM

सरहदी क्षेत्र बमियाल सेक्टर के अंतर्गत आने वाले गांव जन्नियाल के पास पंजाब पुलिस द्वारा की जा रही जांच के दौरान एक वाहन चालक, जोकि गुज्जर परिवार से संबंधित था, अपनी गाड़ी में मवेशी लादकर ले जा रहा था।
बमियाल (हरजिंदर गोराया) : सरहदी क्षेत्र बमियाल सेक्टर के अंतर्गत आने वाले गांव जन्नियाल के पास पंजाब पुलिस द्वारा की जा रही जांच के दौरान एक वाहन चालक, जोकि गुज्जर परिवार से संबंधित था, अपनी गाड़ी में मवेशी लादकर ले जा रहा था। जब पुलिस ने उसे रोका, तो उसने वाहन छोड़कर पास के बहते उझ दरिया के रास्ते भागने की कोशिश की। इस कारण युवक के दरिया में डूबने की आशंका जताई जा रही है। अभी तक इस युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
इसके बाद गुज्जर समुदाय के लोगों ने इकट्ठा होकर पंजाब पुलिस की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे पुलिस वाहन को भी नुकसान हुआ और करीब दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना दोपहर के करीब हुई जब गांव कोलियां निवासी मुहम्मद शरीफ पुत्र मसूम अली तीन पशुओं को एक वाहन में लोड कर पंजाब की ओर ले जा रहा था। इस दौरान पंजाब पुलिस ने वाहन की जांच के लिए उसे रोका। इस पर वह व्यक्ति वाहन छोड़कर उझ दरिया की ओर भाग गया। पंजाब पुलिस के दो कर्मचारी भी उसका पीछा करने लगे, लेकिन वह व्यक्ति उझ दरिया के पानी में उतर गया। इसके बाद से अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।
इस मामले पर जब चौकी इंचार्ज बमियाल विजय कुमार से बातचीत हुई, तो उन्होंने कहा कि पुलिस पार्टी द्वारा नियमित रूप से इलाके में आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। लेकिन इस युवक ने अचानक वाहन छोड़कर दरिया में छलांग लगा दी। इसके बाद पुलिस पार्टी पर गुज्जर समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया, जिससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

दूसरी ओर, जब गुज्जर समुदाय के लोगों से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा हम पर लगाए जा रहे आरोप सभी झूठे हैं। हम अब भी अपने युवक को खुद दरिया में खोज रहे हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। इस पूरे मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए।
