Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Jan, 2025 09:50 PM
शिक्षा विभाग की तरफ से जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। दरअसल PEDA और स्कूल प्रमुखों की जिला-वार मीटिंग आयोजित करने के संबंध में विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। एक पत्र जारी करते हुए विभाग ने कहा है कि PEDA द्वारा स्कूलों में...
पंजाब डैस्क : शिक्षा विभाग की तरफ से जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। दरअसल PEDA और स्कूल प्रमुखों की जिला-वार मीटिंग आयोजित करने के संबंध में विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। एक पत्र जारी करते हुए विभाग ने कहा है कि PEDA द्वारा स्कूलों में रूफ टॉप सोलर पैनल सिस्टम स्थापित किए गए हैं। लेकिन इन स्कूलों में से कई स्कूलों के प्रमुखों द्वारा विभाग के ध्यान में लाया गया है कि PEDA द्वारा स्थापित किए गए रूफ टॉप सोलर पैनल सिस्टम सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। जिसके तहत निर्देश दिए गए हैं कि जिन स्कूलों में रूफ टॉप सोलर पैनल सिस्टम स्थापित किए गए हैं, उन स्कूलों के प्रमुखों की समस्याओं का समाधान करने के लिए PEDA के अधिकारियों के साथ स्कूल प्रमुखों की ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की जाए।