Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Jul, 2024 05:43 PM
खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह व उसके साथी को फिल्लौर कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिल गई है।
जालंधर : खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह व उसके साथी को फिल्लौर कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिल गई है। बताया जा रहा है कि ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हरप्रीत सिंह व उसके साथी की जमानत याचिका कोर्ट में मंजूर हो गई है तथा कोर्ट की तरफ से दोनों को जमानत दे दी गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह व उसके एक अन्य साथी को ड्रग्स मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद फिल्लौर कोर्ट में दोनों को पेश किया गया था।
जिक्रयोग्य है कि फिल्लौर में नैशनल हाईवे के किनारे एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी मिली थी, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें बैठे लोगों से 4 ग्राम आइस बरामद की गई थी। इस दौरान लवप्रीत पुत्र गुरप्रीत और हरप्रीत उर्फ हैप्पी पुत्र तरसेम सिंह निवासी जल्लुपुर खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया था। हरप्रीत सिंह व उसके साथी लवप्रीत सिंह को फिल्लौर पुलिस ने 4 ग्राम आईस ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था, जिसके बाद दोनों जेल में बंद थे। फिलौर पुलिस ने सैशन कोर्ट में के माध्यम से दोनों का 2 दिन का रिमांड भी हासिल किया था। इसके बाद दोनों आरोपियों की आज सुनवाई होने के बाद बेल मंजूर कर ली गई है।